डुमरी : इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड के डुमरी और निमियाघाट थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर बीती रात नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की और सड़क के किनारे पोस्टर फेंका. पोस्टरों के माध्यम से पुलिस जवानों से गरीबों के कैंप में शामिल होने, आला अफसरों का आदेश नहीं मानने, ऑपरेशन ग्रीन हंट से अलग रहने आदि की अपील की गयी है.
बीती रात पोस्टरों को डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली स्थित यात्री शेड, बेरमो मोड़ स्थित यात्री शेड व धुजाडीह के समीप धुजाडीह–भरखर रोड और निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित यात्री शेड, अरगाघाट रोड इसरी बाजार में ओवरब्रिज के दीवार आदि में चिपकाया गया.
इसके अलावा घुटवाली स्थित यात्री शेड से झारखंड कॉलेज डुमरी तक डुमरी–बेरमो रोड के किनारे दर्जनों पोस्टर फेंका गया. इसरी बाजार व बेरमो मोड़ जैसे शहरी इलाकों में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से स्थानीय लोग भयभीत है.
स्थानीय पुलिस ने कई स्थानों से इन पोस्टरों को उखाड़ दिया है. डुमरी थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने पोस्टरबाजी की पुष्टि की है. ज्ञात हो कि बीते दो माह से डुमरी के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी की जा रही है. लेकिन पहली बार इन पोस्टरों में पुलिस के जवानों से अपील की गयी है.