Advertisement
सीआरपीएफ के जवानों ने बच्चों को पढ़ाया
डुमरी के मोहनपुर में विद्यालय से गायब मिले शिक्षक गिरिडीह : नक्सलियों की खोज में पारसनाथ पर्वत की तराई में सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने बुधवार को लांग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) की. सीआरपीएफ जवानों ने इलाके के स्कूलों में चल रही पढ़ाई का भी जायजा लिया. इस क्रम सीआरपीएफ 154 बटालियन एफ कंपनी के असिस्टेंट […]
डुमरी के मोहनपुर में विद्यालय से गायब मिले शिक्षक
गिरिडीह : नक्सलियों की खोज में पारसनाथ पर्वत की तराई में सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने बुधवार को लांग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) की. सीआरपीएफ जवानों ने इलाके के स्कूलों में चल रही पढ़ाई का भी जायजा लिया.
इस क्रम सीआरपीएफ 154 बटालियन एफ कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट विक्रम प्रताप सिंह जवानों के साथ डुमरी प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंचे. यहां के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं मिले. पूछने पर बच्चों ने बताया कि सुबह से ही शिक्षक नहीं आये हैं. इसके बाद श्री सिंह के निर्देश पर सीआरपीएफ जवान वेंकटेश ने बच्चों को पढ़ाया.
बच्चे ही खोलते और बंद करते हैं स्कूल
सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के पूछने पर बच्चों ने बताया कि वे ही विद्यालय को खोलते हैं और बंद करते हैं. एक घंटे की क्लास लेने के बाद श्री सिंह ने बच्चों के बीच बिस्कुट भी बांटा और मन लगा कर पढ़ने को कहा.
कमांडेंट ने बीडीओ से की शिकायत
असिस्टेंट कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि डुमरी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में शिक्षकों के नहीं आने की शिकायत उन्होंने डुमरी बीडीओ से की है. कहा कि बुधवार को एक बच्चे ने ही विद्यालय को खोला था और शाम को बच्चों ने ही स्कूल को बंद किया. सीआरपीएफ जवान करीब एक घंटे तक वहां रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement