गिरिडीह : शहर के आंबेडकर चौक के पास दो ठग एक महिला से लगभग एक लाख का सोना ठग कर फरार हो गये. बताया जाता है कि सोमवार को दो युवक सुभाष भट्टाचार्या के घर पहुंचे और उनसे जेवरात की सफाई करने के बहाने सोने का जेवर ले लिया. साथ ही गृहिणी से कहा कि वे एक कटोरा पानी और हल्दी लाकर दें.
इसके बाद उसे घोल में एक केमिकल डाल कर युवकों ने जेवर को भी डाल दिया. इसके बाद गृहिणी से कहा कि वे कुछ देर के बाद अपना जेवर निकाल कर देख लें. यह कह कर दोनों ठग चलते बने. जब गृहिणी ने कुछ देर के बाद उस घोल की जांच की तो उसमें जेवर नहीं थे.