24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट : रूरल फीडर टू में खराबी से उत्पन्न हुई समस्या

लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित गिरिडीह : सदर प्रखंड में दर्जन भर से अधिक गांव शुक्रवार रात से ही अंधेरे में हैं. रूरल फीडर टू में ब्रेक डाउन होने के कारण यह स्थिति हुई है. इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है. करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है. हालांकि विभाग की ओर से शनिवार […]

लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित
गिरिडीह : सदर प्रखंड में दर्जन भर से अधिक गांव शुक्रवार रात से ही अंधेरे में हैं. रूरल फीडर टू में ब्रेक डाउन होने के कारण यह स्थिति हुई है. इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है. करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है. हालांकि विभाग की ओर से शनिवार को व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की गयी, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण कुछ ही गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.
बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित : इस संबंध में भाजपा नेता लवण मंडल ने बताया कि चमरखो, बरहमोरिया, हिरण्यपुर, महतोडीह, सरहच्च, मटरूखा, बगलुवाटांड़, खुटुवाढ़ाब समेत कई गांवों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. आरोप लगाया कि इस संबंध में जब विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जाती है तो सकारात्मक जवाब नहीं दिया जाता है.
बताया कि शनिवार शाम सात बजे तब बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी है. श्री मंडल ने बताया कि बिजली संकट से लगभग पच्चीस हजार की आबादी प्रभावित है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. शाम होते ही पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसर जाता है. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
रूरल फीडर टू में ब्रेक डाउन हो जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. विभागीय एसडीओ के नेतृत्व में बिजली मिस्त्री विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. आज मौसम खराब रहने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शनिवार की शाम तक कई गांवों में बिजली बहाल करने की सूचना मिली है. शेष गांवों में रविवार तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी जायेगी.
पीके झा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें