23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश मंडल की मौत पर हत्या का केस

बिरनी : जिला परिषद सदस्य रजनी कौर ने अपने पति सह झाविमो किसान मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजेश मंडल की मौत के मामले में बोलेरो मालिक पर बिरनी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके पति राजेश मंडल की एक साजिश के तहत हत्या करा कर इसे दुर्घटना का […]

बिरनी : जिला परिषद सदस्य रजनी कौर ने अपने पति सह झाविमो किसान मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजेश मंडल की मौत के मामले में बोलेरो मालिक पर बिरनी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके पति राजेश मंडल की एक साजिश के तहत हत्या करा कर इसे दुर्घटना का रूप दिया गया है. बता दें कि गुरुवार की शाम बिरनी थाना क्षेत्र के बंगराखुर्द के पास सड़क दुर्घटना में छोटकी सरिया निवासी संतोष यादव की मौत हो गयी थी.
घटना की सूचना पर झाविमो नेता राजेश मंडल अपनी बाइक से मल्लु यादव के साथ घटना स्थल पहुंचे थे और लोगों से घटना की जानकारी ले रहे थे. इसी बीच सरिया की ओर से आ रही सफेद बोलेरो (जेएच11एन 2338) झाविमो नेता राजेश मंडल व मल्लू यादव को रौंदती हुई भाग निकली. घटनास्थल पर ही राजेश मंडल की मौत हो गयी थी.
बोलेरो को ग्रामीणों और पुलिस ने पीछा कर बिराजपुर मोड़ के पास पकड़ लिया था. चालक व बोलेरो में बैठे लोग भागने में सफल रहे. इस मामले में थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि जिप सदस्य के आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बोलेरो राजधनवार के चोढ़ीटांड़ के डोमन यादव का है.
चालक इसी थाना क्षेत्र के कुबरी का बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मामले का शीघ्र खुलासा कर लिया जायेगा.
थाना प्रभारी ने बताया कि छोटकी सरिया निवासी संतोष यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई अनिल यादव ने बिरनी थाना में सीमेंट लदे टाटा 709 वाहन के चालक पर मामला दर्ज कराया है. इधर वाहन मालिक सत्येंद्र बर्णवाल ने वाहन को जला देने का मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें