गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में आज सुबह माओवादी जोनल कमांडर कुंवर यादव उर्फ वसीर को गिरफ्तार कर लिया गया. कुंवर यादव बिहार-झारखंड सीमांत जोन का सदस्य भी है.
पुलिस ने उसके पास से एक केन बम, पावर जेल के 10 स्टिक, स्टील के दो कंटेनर, विस्फोटक और कुछ नक्सली साहित्य बरामद किया है.
यादव चिराग दा के बाद इस क्षेत्र का दूसरा बडा नक्सली सदस्य है. यादव भेलवाघाटी और चिलखरी हत्याकांड सहित 10 मामलों में वांटेड है.