सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी दस वर्षीय लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया है.इसे लेकर सरिया थाना में एक आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार पीड़िता उमवि नावाडीह में तीसरी वर्ग की छात्र है.
वह सोमवार शाम चार बजे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर की चाभी लेने अपनी मां के पास जा रही थी. सरिया बाजार में उसकी मां किसी के यहां दायी का काम करती है. रास्ते में होटल संचालक राहुल वर्मा (24) पिता भीम महतो ने उक्त छात्र को समोसा का प्रलोभन देकर होटल के एक कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्र के हो–हल्ला करने पर उसने उसे छोड़ दिया.
उक्त छात्र ने अपनी मां को आपबीती सुनायी. मंगलवार की सुबह पीड़िता की मां व पिता ने सरिया थाना पहुंच कर मामले की लिखित जानकारी दी. सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी के ऊपर भादवि की धारा 376 व 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
साथ ही, आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया गया. इधर, आरोपी राहुल वर्मा ने बताया कि उसने किसी लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास नहीं किया बल्कि उक्त लड़की के पिता ने दुकान से उधार लिया था. बार–बार रुपये मांगने के एवज में उसने उसे फंसा दिया. हालांकि उसने उक्त लड़की द्वारा होटल से समोसा लेने की बात स्वीकारी है.