28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में चालक व खलासी की मौत

गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा-चरकी पथ पर कस्तूरबा विद्यालय के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक (डब्ल्यू बी 15 ए 4975) सड़क के किनारे बने मिट्टी के एक टिल्हे से टकरा गया. घटना में चालक सह मालिक गद्दर निवासी बिनोद यादव पिता बढ़न यादव व खलासी अशोक यादव पिता शिवनारायण यादव की मौत […]

गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा-चरकी पथ पर कस्तूरबा विद्यालय के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक (डब्ल्यू बी 15 ए 4975) सड़क के किनारे बने मिट्टी के एक टिल्हे से टकरा गया. घटना में चालक सह मालिक गद्दर निवासी बिनोद यादव पिता बढ़न यादव व खलासी अशोक यादव पिता शिवनारायण यादव की मौत हो गयी. टक्कर काफी जबरदस्त थी. घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि उक्त ट्रक बिशनीटीकर से धान लेकर माल्डा की ओर जा रहा था. कस्तूरबा विद्यालय के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने पर ट्रक सड़क किनारे बने मिट्टी के एक टिल्हे से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक व खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. चालक गाड़ी में फंस गया था. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इधर खलासी को गंभीर हालत में इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही खलासी की मौत हो गयी.
इस संबंध में थाना प्रभारी हनुमान शरण सिन्हा ने कहा कि चालक के शव को अहले सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जायेगा. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बेंगाबाद : प्रखंड में गरमी की दस्तक देने के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है. बेंगाबाद प्रखंड के श्रृंगोडीह, चपुवाडीह, फुरसोडीह, बिशनपुर, बंदगारी, घाघरा, हारोडीह, महुआर, रांगामाटी आदि गावों में पेयजल की किल्लत से ग्रामीण काफी परेशान हैं. श्रृंगोडीह गांव में कुल पांच चापाकल ह.ै जिसमें चार खराब पड़े है. ग्रामीण पप्पू कुमार ने कहा कि विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद भी खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं करायी जा रही है.
इधर बेंगाबाद पंचायत के मुखिया अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. विभाग से बात करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. पूरे बेंगाबाद पंचायत में कुल 154 चापाकल है. जिसमें 35 चापाकल खराब पड़े हैं. इस बाबत पेयजल स्वच्छता विभाग के जेइ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद पाया गया. ग्रामीणों ने अविलंब खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग विभाग से की है. मांग करने वालों में संदीप गुप्ता, बालकी मंडल, रामू सिंह, हरिहर यादव, नेपाली सिंह, महेंद्र पंडित, दिनेश पंडित, हरि सिंह, किशोर मंडल, अमृत मंडल, कालो सिंह, संजय मंडल, प्रदीप मंडल, शंकर मंडल समेत कई लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें