Advertisement
ओपेन कास्ट में अपराधियों ने की फायरिंग व बमबाजी
– अपराधियों ने एक बाइक में लगायी आग, कई वाहनों के शीशे तोड़े – होमगार्डो से मारपीट, दहशत गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस के डंप यार्ड और वर्कशॉप में बुधवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. दो दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने जहां दहशत फैलाने के […]
– अपराधियों ने एक बाइक में लगायी आग, कई वाहनों के शीशे तोड़े
– होमगार्डो से मारपीट, दहशत
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस के डंप यार्ड और वर्कशॉप में बुधवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. दो दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने जहां दहशत फैलाने के लिए कई चक्र फायरिंग की. साथ ही बमबाजी भी की. इस दौरान अपराधियों ने एक सीसीएल कर्मी की बाइक को भी जला दिया, वहीं एक अन्य बाइक में आग लगाने का प्रयास किया.
साथ ही डंप यार्ड में कोयला लोड के लिए खड़ी तीन ट्रकों में आग लगाने का प्रयास किया गया. अपराधियों ने दो ट्रक और एक डोजर का शीशा भी तोड़ डाला. इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों और सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना पर रात में ही थाना प्रभारी अजय साहू पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर अपराधी भाग खड़े हुए.
दो बार किया हमला
बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे अपराधी ओपेनकास्ट के डंप यार्ड पहुंचे. डंप यार्ड पहुंचते ही अपराधियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने सात से आठ चक्र गोली चलायी. सभी अपराधी मुंह ढके हुए थे और गाली-गलौज भी कर रहे थे. आगजनी और तोड़फोड़ करने के बाद अपराधियों ने बमबाजी भी की. इस बीच मामले की सूचना परियोजना पदाधिकारी एके राय और ओसीपी माइंस मैनेजर डीके चौधरी को मिली. सीसीएल पदाधिकारियों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. काफी देर तक पुलिस ओपेन कास्ट में रही. पुलिस के जाने के दो घंटे बाद अपराधी फिर से ओपेनकास्ट वर्कशॉप आ धमके और पथराव शुरू कर दिया. पथराव की सूचना पर थाना प्रभारी पुन: ओपेनकास्ट पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद अपराधी फिर से भाग खड़े हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement