13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागी विधायकों की सदस्यता रद्द होगी : स्वर्णकार

गिरिडीह. पूर्व विधायक तथा झाविमो नेता लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि झाविमो के बागी छह विधायकों की सदस्यता रद्द होनी तय है. श्री स्वर्णकार ने रविवार को अपने जारी बयान में कही. श्री स्वर्णकार ने कहा कि संविधान की अनुसूची 10 में स्पष्ट है कि किसी भी दल का विलय दूसरे दल में होगा तब […]

गिरिडीह. पूर्व विधायक तथा झाविमो नेता लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि झाविमो के बागी छह विधायकों की सदस्यता रद्द होनी तय है. श्री स्वर्णकार ने रविवार को अपने जारी बयान में कही. श्री स्वर्णकार ने कहा कि संविधान की अनुसूची 10 में स्पष्ट है कि किसी भी दल का विलय दूसरे दल में होगा तब दो तिहाई विधायक की स्वीकृति देने की स्थिति में विधायकों की सदस्यता रह सकती है. कहा कि विधान सभाध्यक्ष ने भी इसका उल्लेख किया है, लेकिन दबाव में छह विधायकों को भाजपा में विलय की स्वीकृति व बैठने की अनुमति दी है. कहा कि विधायकों का भाजपा में जाना हॉर्स ट्रेडिंग के दायरे में आता है. उन्होंने कोडरमा सांसद तथा प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हॉर्स ट्रेडिंग के मास्टर रहे हैं क्योंकि 2006 में वे ऐसा कर चुके हैं. कहा कि भाजपा ने खरीद फरोख्त के माध्यम से झाविमो के छह विधायकों को अपनी ओर किया है. यह कानून का उल्लंघन व अपमान है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा जनता कांग्रेस के छह विधायकों में से पांच विधायक पाला बदल कर कांग्रेस में चले गये थे और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सभी की सदस्यता रद्द कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें