बेंगाबाद (गिरिडीह) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव निवासी 35 वर्षीय मुंशी यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है. मुंशी पिछले पांच दिनों से लापता था और रविवार की सुबह उसका शव उसी पंचायत के खैरोन गांव स्थित अर्धनिर्मित कुएं में मिला. मृतक के पिता राम लाल महतो ने बताया कि उनका बेटा मुंशी पांच दिन पूर्व शाम को घर से निकलने के बाद घर नहीं लौटा. काफी खोज बीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
रविवार को खैरोन गांव के उक्त कुएं से दरुगध आने पर लोग जुटे तो उसमें शव देखा. कुआं के आसपास खून का धब्बा भी मिला है. शवके गले पर रेतने का निशान पाया गया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी मंटू कुमार को जानकारी दिये जाने के बाद पुलिस ने को कुएं से निकाला. मृतक मुंशी यादव तीन बच्चों का पिता है. इस बाबत थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया मामले को हत्या बताया. मामले की पड़ताल चल रही है.