देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला पर उसकी गोतनी ने गरम पानी उड़ेल दिया, जिसमें रेखा देवी पति लाटो राय गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीडि़त महिला के पिता तारा निवासी बलदेव राय ने देवरी पुलिस को आवेदन देकर महिला की सास शांति देवी, भैसूर पवन राम व गोतनी पर गरम पानी उड़ेल कर रेखा देवी को घायल कर देने का आरोप लगाया है. महिला के पिता बलदेव राय ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी बेटी रेखा देवी झुलस गयी है. वह सिकरूडीह तुरंत पहुंचे तो देखा कि रेखा देवी का सर, गरदन व पीठ झुलस गया है. जब उसे उपचार के लिए ले जाना चाही तो रेखा देवी की गोतनी, भैसूर और सास ने इलाज के लिए रोक दिया. श्री राय ने कहा कि उसका दामाद लाटो राम रांची में मजदूरी करता है. जबकि बेटी के ससुराल वाले हमेशा उसे मारपीट तथा प्रताडि़त करते हैं. इधर देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. महिला का इलाज देवरी पीएचसी में चल रहा है.
पारिवारिक विवाद में गरम पानी उड़ेला
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला पर उसकी गोतनी ने गरम पानी उड़ेल दिया, जिसमें रेखा देवी पति लाटो राय गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीडि़त महिला के पिता तारा निवासी बलदेव राय ने देवरी पुलिस को आवेदन देकर महिला की सास शांति देवी, भैसूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement