तैयारी शुरू चित्र परिचय : 13 – सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह. सिरसिया-सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में 22 जनवरी से सद्गुरु विवेक साहब जी महाराज के निर्वाण दिवस की तैयारी शुरू हो गयी है. 22 जनवरी को प्रात: सात बजे से सद्गुरु कबीर साहब का पाठ, अपराह्न साढ़े बारह बजे समाधि पर चादर अर्पण, अपराह्न तीन बजे से भजन संध्या व भक्तों के सत्संग प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. 23 जनवरी को प्रात: सात बजे से समाधि पूजन, अपराह्न तीन बजे से संत मनीषियों का सत्संग प्रवचन, संध्या साढ़े पांच बजे से सद्गुरु मां ज्ञान का दिव्य उद्भेदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भिल्ली सबरी नामक नाटक का मंचन होगा. उन्होंने कहा कि सद्गुरु विवेक साहब जी महाराज अल्पायु में संन्यास लेने वाले संत थे. वर्ष 2000 के माघ शुक्ल तृतीया को वे ब्रह्मलीन हो गये. उनकी सिद्ध समाधि श्री कबीर ज्ञान मंदिर के प्रांगण में है. वर्ष 2004 में कबीर ज्ञान मंदिर में ही गुरु गोविंद धाम मंदिर का उद्घाटन हुआ. इसमें संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहब का मनोहारी विग्रह स्थापित है. इसे स्वयंभू धाम भी कहा जाता है. ऐसे सद्गुरु की पुण्य तिथि के अवसर पर श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सत्संग भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील सद्गुरु मां ज्ञान ने की है. यह जानकारी कबीर ज्ञान मंदिर के भक्त अरुण कुमार माथुर ने दी.
BREAKING NEWS
विवेक साहब जी का निर्वाण दिवस 22 से
तैयारी शुरू चित्र परिचय : 13 – सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह. सिरसिया-सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में 22 जनवरी से सद्गुरु विवेक साहब जी महाराज के निर्वाण दिवस की तैयारी शुरू हो गयी है. 22 जनवरी को प्रात: सात बजे से सद्गुरु कबीर साहब का पाठ, अपराह्न साढ़े बारह बजे समाधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement