गिरिडीह. गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर बरगंडा स्थित मधुबन वेजिज के आगे नो-इंट्री में ममता वाहन के आवागमन को ले हुई परेशानी के बाद ट्रैफिक पुलिस व सहिया के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल से मामला शांत हो गया. बताते हैं कि बेंगाबाद की एक सहिया एक मरीज को ले ममता वाहन से गिरिडीह आ रही थी.
इस क्रम में नो इंट्री में वाहन को रोकने के क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने डंडा दिखाया. इसी बात को ले सहिया ने यहां जम कर हंगामा किया. इस वजह से कुछ देर तक वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी. हालांकि बाद में लोगों की पहल से मामला सलटा लिया गया. इस बाबत सहिया का कहना था कि ट्रैफिक पुलिस ने ममता वाहन के चालक को डंडा से मारा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उसने वाहन को नो इंट्री में जाने से रोकने के लिए सिर्फ डंडा दिखाया था.