बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के हरिडीह गांव के पासवान टोला में गुरुवार की शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से गांव के ही किशोरी पासवान के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र सूरज पासवान की मौत हो गयी. ट्रैक्टर डुमरगढ़ा निवासी अनिल वर्मा का बताया जा रहा है.
चालक जमुआ प्रखंड के दलिया गावं का तुलसी वर्मा है. ट्रैक्टर खरखरी गांव से पत्थर उतारकर वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान उसने बालक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के तुरंत बाद लोगों ने ड्राइवर व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया.
वहीं सूरज पासवान को आनन–फानन में इलाज के लिए पीएचसी बिरनी ले जाया जाने लगा. इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास घटनास्थल पर पहुंचे. खबर लि जाने तक मृतक के परिजन आपसी समझौते से मामले के निबटारे की बात कर रहे थे.