Advertisement
निदरेष व्यक्तियों को प्रताड़ित नहीं किया जाये : झाविमो
गिरिडीह : झाविमो का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये धार्मिक जुलूस के दौरान हुई घटना मामले में निदरेष व्यक्तियों को प्रताड़ित नहीं करने की मांग की गयी. ज्ञापन में झाविमो नेताओं ने कहा है कि चार जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी सद्भाव बिगाड़ने […]
गिरिडीह : झाविमो का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये धार्मिक जुलूस के दौरान हुई घटना मामले में निदरेष व्यक्तियों को प्रताड़ित नहीं करने की मांग की गयी.
ज्ञापन में झाविमो नेताओं ने कहा है कि चार जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया, उसकी झारखंड विकास मोरचा घोर निंदा करती है. साथ ही आग्रह किया गया कि ऐसे असामाजिक व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाये.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिस वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है उस फुटेज को शांति समिति की बैठक में दिखाया जाये. ताकि आम जनता को यह विश्वास हो कि निदरेष लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, नुनूलाल मरांडी, महेश राम, कुसुम सिन्हा, राजेश जायसवाल, साजिद मोहम्मद, टेको रविदास, सिराज इमाम, नवीन कुमार सिन्हा, एस अहमद, अजय रंजन आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement