22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस-ए-मोहम्मदी को ले तंजीम अहले सुन्नत की बैठक

चार को जुलूस-ए-मोहम्मदी व पांच को नातिया मुकाबला का आयोजनगिरिडीह. जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर मंगलवार को तंजीम अहले सुन्नत व जामिया रिजविया की बैठक मदरसा जामिया रिजविया में हुई. इसकी अध्यक्षता हाजी तैय्यब फरीदी ने की. बैठक में चार जनवरी को 12 रबीउल अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी तथा पांच जनवरी को हुसैनी अंजुमन स्टेशन रोड […]

चार को जुलूस-ए-मोहम्मदी व पांच को नातिया मुकाबला का आयोजनगिरिडीह. जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर मंगलवार को तंजीम अहले सुन्नत व जामिया रिजविया की बैठक मदरसा जामिया रिजविया में हुई. इसकी अध्यक्षता हाजी तैय्यब फरीदी ने की. बैठक में चार जनवरी को 12 रबीउल अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी तथा पांच जनवरी को हुसैनी अंजुमन स्टेशन रोड में नातिया इनामी मुकाबला के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अलग-अलग लोगों के नेतृत्व में सभी इलाके का जुलूस मौलाना आजाद चौक पहुंचेगा. शहरी व करहरबारी चौरासी के जुलूस की अगुआई सैय्यद मीरान फातमी व मुफस्सिल की अगुआई मौलाना गुलाम सरवर इमामा करेंगे. बरवाडीह करबला मैदान में नात खानी व तकरीर के बाद दुआ-ए-सलाम के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी संपन्न होगा. बैठक में जुलूस-ए-मोहम्मदी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले मो. चांद सरफराज, मो. राजन, मो. शमशाद अहमद, मो. अनवर अली, मुमताज कमाल को जिम्मेवारी दी गयी. मौके पर मुफ्ती जाकिर, मौलाना इस्माइल, हाफिज आसिफ इकबाल, गुलाम सरवर, मास्टर निसार, मास्टर अख्तर, मो. मोइन, फिरोज अहमद, मौलाना रफीक, जमील अख्तर, मौलाना वसीम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें