बिरनी. बिरनी थानांतर्गत अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गये़ सभी घायलों का इलाज स्थानीय राजकीय अस्पताल में कराया गया है़ तीन गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया़ पहली घटना में राजधनवार से आलू बीज खरीद कर टेंपो से मरकच्चो लौट रहे कुछ ग्रामीण घायल हो गये. इसी क्रम में कोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग नवादा के पास असंतुलित होकर टेपो (जेएच02एच-8346) पलट गया़ टेंपो में सवार पांच शोभा मसोमात, गायत्री देवी 40, प्रदीप पासवान 25, अनिल सिंह 40, मोहित कुमार घायल हो गये़ दूसरी घटना में माखमरगो के पास खड़ी मोटर साइकिल को एक इंडिका ने ठोकर मार दी़ इसमें मोटर साइकिल सवार बिरनी थाना के घोड़मोड़ा निवासी पंकज साव घायल हो गये़ इंडिका से रांची विश्वविद्यालय के एक प्राचार्य किसी सेमिनार में दुमका जा रहे थे़ इधर, घटना के बाद उक्त इंडिका थाना में लायी गयी है़ बिरनी पुलिस ने दोनों घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की़
BREAKING NEWS
सड़क हादसों में छह लोग घायल
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गये़ सभी घायलों का इलाज स्थानीय राजकीय अस्पताल में कराया गया है़ तीन गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया़ पहली घटना में राजधनवार से आलू बीज खरीद कर टेंपो से मरकच्चो लौट रहे कुछ ग्रामीण घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement