विद्युत विभाग ने डीवीसी से लोड शेडिंग कम करने का किया अनुरोधगिरिडीह. शनिवार से जिले में बिजली की समस्या से लोगों जूझना पड़ेगा. यह समस्या डीवीसी द्वारा छह घंटे की अतिरिक्त लोड शेडिंग लेने के कारण उत्पन्न होगी. हालांकि इस समस्या से निबटने के लिए झारखंड विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने लोड शेडिंग को कम करने का अनुरोध डीवीसी से किया है. लोगों से भी कम बिजली खपत करने का अनुरोध किया गया है. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जनार्धन सिंह व सहायक अभियंता रणधीर प्रसाद ने बताया कि डीवीसी ने यह सूचित किया है कि शनिवार से प्रात: सात से दस व शाम को पांच से आठ बजे रात तक बिजली काटी जायेगी. इस दौरान जिले के गिरिडीह, गांडेय, देवरी, बेंगाबाद, जमुआ व बिरनी में बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा डुमरी, बगोदर, धनवार तथा अन्य प्रखंडों के लिए लोड शेडिंग का अलग समय डीवीसी ने निर्धारित किया है. सहायक अभियंता रणधीर प्रसाद ने बताया कि छह घंटे की लोड शेडिंग को कम करने के लिए डीवीसी से निवेदन किया गया है. यदि डीवीसी इसमें सहमत हो जाता है, तो लोगों से यह अपील रहेगी कि इस दौरान कम से कम बिजली की खपत करें. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिजली विपत्र का भुगतान शनिवार को भी लिया जायेगा. लोग बिना दंड के अपना बिल जमा कर सकेंगे. उन्होंने अपील की कि बिजली की चोरी से लोग बचें और यदि कोई चोरी करता है, तो इसकी सूचना विभाग को दें. लोगों के सहयोग से ही बेहतर व्यवस्था लागू हो सकती है.
आज से बिजली की समस्या, छह घंटे की अतिरिक्त लोड शेडिंग
विद्युत विभाग ने डीवीसी से लोड शेडिंग कम करने का किया अनुरोधगिरिडीह. शनिवार से जिले में बिजली की समस्या से लोगों जूझना पड़ेगा. यह समस्या डीवीसी द्वारा छह घंटे की अतिरिक्त लोड शेडिंग लेने के कारण उत्पन्न होगी. हालांकि इस समस्या से निबटने के लिए झारखंड विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने लोड शेडिंग को कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement