बैठक में लिया गया निर्णय चित्र परिचय: 12- झंडा मैदान में बैठक करते पारा शिक्षक संघ के सदस्य गिरिडीह. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो व संचालन महासचिव सुखदेव हाजरा ने किया. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि शीघ्र ही मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो गिरिडीह के पारा शिक्षक चुनाव कार्य में भाग नहीं लेंगे. सरकार की वादाखिलाफी का जवाब चुनाव में दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि सरकारी स्तर पर लिखित आश्वासन व समझौता होने के बाद भी पारा शिक्षकों को वाजिब हक नहीं मिला है. कार्यकारिणी की बैठक बुला कर पारा शिक्षकों की सेवा 60 वर्ष करने की खबर केवल नौटंकी है. बार-बार कैबिनेट की बैठक का इंतजार करते-करते पारा शिक्षक थक चुके हैं. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक जिले भर के पारा शिक्षक चुनावी ड्यूटी में नहीं जायेंगे. महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि चुनाव कार्य में अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो सरकार सरकारी कर्मी की तरह पारा शिक्षकों को किस प्रकार की सुविधा देगी, इसका खुलासा करना होगा. जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल व जिला उप सचिव गीता राज ने पारा शिक्षकों को अपनी चट्टानी एकता बरकरार रखने की अपील की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज वर्मा, मनोज कुमार यादव, हीरालाल हाजरा, कृष्ण कुमार, मुख्तार अंसारी, मुनचुन अंसारी, राजकिशोर यादव, नारायण दास, सईद अहमद, विजय यादव, रोहित कुमार, विनोद कुमार अग्रवाल, मुरली यादव, दिलीप वर्मा, कैलाश वर्मा, पप्पू मंडल, रंजीत यादव, खगेंद्र कुमार, युगल प्रसाद यादव, मानिकचंद यादव, प्रकाश मोदी, शिवशंकर यादव आदि मौजूद थे.
चुनाव कार्य में भाग नहीं लेंगे पारा शिक्षक
बैठक में लिया गया निर्णय चित्र परिचय: 12- झंडा मैदान में बैठक करते पारा शिक्षक संघ के सदस्य गिरिडीह. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो व संचालन महासचिव सुखदेव हाजरा ने किया. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि शीघ्र ही मानदेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement