गिरिडीह : शिक्षा विभाग में 304 प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. ये सभी शिक्षक शहरी क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालयों के हैं. हालिया दिनों में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक युक्तीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया था. डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीइओ, डीएसइ समेत विभिन्न शिक्षक संगठन के लोगों ने पारित प्रस्ताव पर अपनी मुहर भी लगायी थी.
बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों से शिक्षकों के यूनिट को काट कर दूसरे विद्यालयों में समाहित किया गया है. देर-सवेर कटौती की गयी यूनिट को दूसरे विद्यालयों में मर्ज किया जायेगा और यहां पदस्थापित शिक्षक को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण भी किया जायेगा. हालांकि विभागीय कर्मियों ने स्वीकार किया कि 304 शिक्षकों के स्थानांतरण की कवायद पूरी कर ली गयी है. डीसी से अनुमति मिलने के बाद शिक्षक स्थानांतरण की सूची जारी कर दी जायेगी.
महिला शिक्षकों को मिलेगी विशेष प्राथमिकता : डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि यूनिट कटौती के बाद विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित महिला शिक्षकों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी. ऐसे महिला शिक्षकों को उनके आवास के इर्द-गिर्द विद्यालयों में स्थानांतरण किया जायेगा. अमूमन 7-8 किमी के परिधि में ही महिला शिक्षकों का स्थानांतरण होगा. जबकि बंद पड़े विद्यालयों में शेष शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची तैयार की जा रही है. डीसी द्वारा मुहर लगाने के बाद ही सूची जारी की जायेगी.