गिरिडीह : 23 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक खोरीमहुआ शाखा के समक्ष सेवानिवृत्त पेंशनधारी श्याम सुंदर प्रसाद के अनिश्चितकालीन धरना में जिलेभर के पेंशनधारी प्रमुख रूप से भाग लेंगे.
यह जानकारी झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के जिला मंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि धरना की सूचना शाखा प्रबंधक के साथ-साथ डीसी व एसडीओ खोरीमहुआ को भी दे दी गयी है. कहा कि अग्रणी बैंक प्रबंधक ने उक्त पेंशनधारी की शिकायतों का निराकरण करने के लिए रिजनल मैनेजर को पत्र प्रेषित किया था.