गिरिडीह : नगर थाना इलाके के कोल्डीहा में अमरूद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सुरेश यादव के फर्द बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुरेश का कहना है कि चार दिसंबर को मेघन मिस्त्री की दुकान पर गया और उसे चार अमरूद खाने के लिए दिया.
इस दौरान वहीं पर बैठे कोल्डीहा के अर्जुन सिंह को मेघन ने अमरूद दिया. इस पर अर्जुन ने गाली देते हुए कहा कि वह उसका अमरूद नहीं खायेगा. गाली देने से मना करने पर बसूला से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. इलाज को लेकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.