30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में किशोर की मौत, पुलिस पर पथराव

हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा मोड़ के पास गुरुवार को मालवाहक टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बबलू यादव(14) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा खैरोन निवासी उसका चाचा ठाकुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग […]

हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा मोड़ के पास गुरुवार को मालवाहक टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बबलू यादव(14) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा खैरोन निवासी उसका चाचा ठाकुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. वार्ता के लिए पहुंचे पुलिस पर पथराव के बाद मामला बिगड़ गया और पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. हालांकि, आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम टूटा.

वार्ता के क्रम में बिगड़े हालात : मामले को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच वार्ता चल ही रही थी. इसी क्रम में किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
इसके बाद पुलिस के जवानों को भीड़ पर नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजनी पड़ी. पत्थरबाजी में आइआरबी के दो जवान बी चौरसिया व प्रशांत कुमार महतो चोटिल हो गये. जबकि पुलिस के लाठी चार्ज में मृतक के पिता रमेश यादव को चोट लगी. सूचना खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह, जमुआ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों व परिजनों से वार्ता की.
आश्वासन मिलने पर करीब तीन घंटे बाद जाम हटा. हीरोडीह थाना प्रभारी आरएस पांडेय ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गिरिडीह भेज दिया है. वहीं मालवाहक ट्रेलर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, स्थानीय समाजसेवी ने मृतक के परिजनों को सहायता के तौर पर 55000 रुपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें