गिरिडीह/लेदा :मुफस्सिल थाना इलाके के लेदा में पुलिस ने एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की है. दुकान से दो प्रिंटर को पुलिस अपने साथ ले गयी है. प्रिंटर के साथ टिंकू नामक एक युवक को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले को लेकर पुलिस कर्मियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया.
Advertisement
मोबाइल दुकान में छापा थाना लाया गया युवक
गिरिडीह/लेदा :मुफस्सिल थाना इलाके के लेदा में पुलिस ने एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की है. दुकान से दो प्रिंटर को पुलिस अपने साथ ले गयी है. प्रिंटर के साथ टिंकू नामक एक युवक को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले को लेकर पुलिस कर्मियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने […]
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर सहायक अवर निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह के साथ दो प्रशिक्षु एएसआइ व जवान लेदा पहुंचे. पुलिस कर्मी अचानक दुर्गा मंदिर रोड स्थित मोबाइल दुकान में दाखिल हुए और कार्रवाई शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी गयी तो बस यह कहा गया कि पूछताछ के लिए थाना ले जाया जा रहा है.
इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों थाना इलाके में घटित चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. मंगलवार की छापेमारी को भी लोग इसी कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं. इधर क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है. मुख्य मार्गों खासकर जमुआ, डुमरी व टुंडी रोड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी अपराध नियंत्रण को लेकर कई निर्देश जारी किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement