घोड़थंभा ओपी अंतर्गत दलदल गांव के पास घटी घटना
एक ही परिवार के सदस्य हैं सभी घायल
मेहंदी की रस्म निभाकर कार से लौट रहे थे सभी
घोड़थंभा : घोड़थंभा ओपी अंतर्गत दलदल गांव के पास गुरुवार की देर रात एक टाटा इंडिका कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में आठ वर्षीय नाजिया खातून, 17 वर्षीय साजीद अंसारी, 30 वर्षीय अजमेरी खातून, 15 वर्षीय जयंती खातून, 30 वर्षीय लैलूना खातून व 12 वर्षीय शबनम खातून शामिल हैं.
बताया जाता है कि घायल जयंती की दो दिन बाद शादी होने वाली है. गुरुवार की देर रात को परिवार के सभी सदस्य मेहंदी की रश्म निभाने अपने इसी थाना क्षेत्र के दलदल स्थित पुराने घर गये थे. देर रात करीब 12 बजे धोड़थंभा के पारटांड़ गांव स्थित नये घर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने के क्रम में कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी, जिससे वाहन पर सवार परिवार के सभी छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज फिलहाल घोड़थंभा के निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की जानकारी ओपी प्रभारी को दे दी गयी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.