गिरिडीह: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को संघ भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता बासुकीनाथ राय ने की. राज्य उपाध्यक्ष सह प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में शिक्षकों की समस्याओं के निष्पादन के लिए 19 जुलाई को संघ उपायुक्त के समक्ष धरना देगा. श्री सिंह ने कहा कि अभी तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को एनओसी नहीं मिला है.
निर्मित हो चुके स्कूल भवन की मापी पुस्तिका बुक नहीं की गयी है. शिक्षकों को वर्षो से प्रोन्नति का भी लाभ नहीं मिला है. 19 जुलाई को धरना के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. मौके पर गौरी शंकर सिंह, शिव प्रसाद राम, नीतेश्वर सिन्हा, योगेश्वर महथा, संजीव कुमार, दिवाकर सिंह, महेंद्र प्रसाद राय, परवेज आलम आदि मौजूद थे.
बेंगाबाद. मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बेंगाबाद के पारा शिक्षक 19 जुलाई को डीसी के समक्ष खाली थाली लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने दी. बताया कि धरना प्रदर्शन में प्रखंड के सभी पारा शिक्षक शामिल होंगे. कहा कि 15 जुलाई से काला बिल्ला लगाकर पारा शिक्षक स्कूलों में पठन-पाठन का काम कर रहे हैं.