गिरिडीह : यदि आप एटीएमधारी हैं, तो सतर्क और सावधान रहें. तरह-तरह के गिरोह देश के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं. अगर आपकीएटीएम का नंबर, पिन नंबर और एक्सपाइरी डेट गोरखधंधे में शामिल कोई सदस्य हासिल कर लेता है, तो विभिन्न तरीकों से आपके खाते से राशि की निकासी कर सकता है.
एटीएम से गलत तरीके से राशि निकासी के बाद अब दूसरे के खाते से राशि का ट्रांसफर किये जाने का मामला सामने आया है. जयपुर के इलाके में दूसरे के खाते से राशि ट्रांसफर किये जाने के मामले ने लोगों को अचंभित कर दिया है और ऐसे लोगों के तार गिरिडीह जिले से भी जुड़े हुए हैं. इसी मामले को खंगालने के दौरान जयपुर की पुलिस सोमवार को गिरिडीह के बेंगाबाद और अहिल्यापुर पहुंची. कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर जयपुर की पुलिस वापस लौट गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जयपुर के कई बैंक ग्राहकों के खाते से मोबाइल बैंकिंग के जरिये राशि ट्रांसफर की गयी है.
यह राशि बैंक ऑफ इंडिया, अहिल्यापुर और बैंक ऑफ इंडिया, बेंगाबाद से जुड़े दो ग्राहकों के खाते में स्थानांतरित कर दी गयी. बाद में दोनों ग्राहकों कीएटीएम से राशि की निकासी भी कर ली गयी है. इन दोनों ग्राहकों में से एक राजेश मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुवाडीह और दूसरा टिंकू कुमार मंडल ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झिकरी का रहने वाला है.
सूत्रों की मानें तो जयपुर की पुलिस इन दोनों ही ग्राहकों से लंबी पूछताछ कर वापस लौट गयी है. बताया जाता है कि जितने तथ्य अब तक सामने आये हैं, उससे इस बात का खुलासा हो गया है कि इस तरह की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है और गोरखधंधे में शामिल गिरोह द्वारा निदरेष लोगों को फांसने का काम भी किया जा रहा है.