बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बगोदरडीह पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक विष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय निवासी बंधन महतो(50) है.घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है. बताया जाता है कि विष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय निवासी बंधन महतो अपनी बाइक से जीटी रोड पार कर रहे थे.
इसी दौरान बगोदर से डुमरी जा रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया,जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. धनबाद में उसकी मौत हो गयी.