बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर ओरा के पास बुधवार की रात सात बजे हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सरूकुदर निवासी लालो महतो पिता बंधु महतो, पूनिया देवी, पवन महतो शामिल है. बताया जाता है कि लालो महतो, पूनिया देवी व पवन महतो बाइक से बगोदर जा रहे थे. इसी क्रम में ओरा स्थित महतो लाइन होटल के पास बाइक को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.
इससे तीनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था. जाम की सूचना पर बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक शर्मा, बगोदर थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर आरएन चौधरी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इधर, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, समेत अन्य मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
देवरी : सड़क दुर्घटना में पांच घायल
देवरी. चतरो-महतोटांड़ सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के फुरचवा नदी के पास के पास ट्रैक्टर व स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गयी. घटना में स्विफ्ट डिजायर पर सवार रिलायंस जियो के इंजीनियर देव कुमार (धनबाद), टेक्नीशियन कन्हैया कुमार सिंह (बाढ़ पटना) व ड्राइवर पप्पू वर्मा (भूली धनबाद) घायल हो गये. घटना में टेक्नीशियन कन्हैया कुमार सिंह का दोनों हाथ टूट गया है. तीनों घायल का उपचार चतरो स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर करवाया गया. इसके बाद घायल टेक्नीशियन कन्हैया कुमार सिंह को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह ले जाया गया है. घटना में घायल इंजीनियर देव कुमार ने बताया कि वे सभी तिसरी से सांखो की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में देवरी थाना क्षेत्र के फुरचवा के पास लकड़ी लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इधर, देवरी थाना क्षेत्र के भंडराटांड़ में बुधवार की देर शाम सात बजे बाइक व साइकिल में हुई टक्कर में तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी पंचम सिंह व उनकी पत्नी रिंकू देवी घायल हो गये. पंचम सिंह अपनी पत्नी का इलाज देवघर से कराकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. तभी देवरी थाना क्षेत्र के भंडराटांड़ के पास साइकिल सवार से टकरा गये. इस घटना में साइकिल सवार बिशु महतो ग्राम भंडराटांड़ को भी चोट आयी है. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी देवरी लाया गया. यहां चिकित्सक के नहीं रहने से घायलों को काफी परेशानी हुई.