Advertisement
शहर में थम नहीं रही बाइक चोरी की वारदात
शहर और इससे सटे इलाकों में बाइक चोरी की वारदात थम नहीं रही है. गिरिडीह पुलिस बाइक चोरों को पकड़ तो रही है. कई थाना इलाके में बाइक चोर पकड़ाये हैं, बावजूद चोर घटनाओं को अंजाम देने से से बाज नहीं आ रहे हैं. गिरिडीह. आये दिन शहर व शहर से सटे इलाके में बाइक […]
शहर और इससे सटे इलाकों में बाइक चोरी की वारदात थम नहीं रही है. गिरिडीह पुलिस बाइक चोरों को पकड़ तो रही है. कई थाना इलाके में बाइक चोर पकड़ाये हैं, बावजूद चोर घटनाओं को अंजाम देने से से बाज नहीं आ रहे हैं.
गिरिडीह. आये दिन शहर व शहर से सटे इलाके में बाइक चोरी की घटना आम हो गयी है. पहले जहां सदर अस्पताल, निबंधन कार्यालय, समाहरणालय, कचहरी परिसर, बैंक के सामने से बाइक की चोरी होती थी, वहीं अब शहर का कोई भी इलाका सुरक्षित नहीं रहा है.
बाइक चोर गलियों से तो घर के सामने से बाइक टपा रहे हैं. कचहरी, अस्पताल, समाहरणालय, बैंक के सामने से जब बाइक की चोरी लगातार होने लगी तो इस इलाके में पुलिस सक्रिय हो गयी. वहीं इन स्थानों पर बाइक खड़ा करनेवाले लोग भी सतर्क हो गये. इन चोरियों के बाद एक दो गिरोह का उद्भेदन भी किया गया. ऐसे में इस इलाके से बाइक चोरी की घटना में कमी आयी, लेकिन शहर के अन्य स्थानों पर बाइक की चोरी होने लगी. अभी दीपावली से एक दिन पूर्व बरगंडा से तो छठ के बाद बनखंजो से अधिवक्ता की बाइक की चोरी हो गयी. इसके अलावा स्टेशन रोड, बभनटोली से बाइक पर चोरो ने हाथ साफ किया.
कोयला ढोने में हो रहा उपयोग
जानकारों का कहना है कि चोरी का कोयला ढोने में भी चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ माह पूर्व इस तरह के मामले का खुलासा भी हुआ था. बताया जाता है कि कोयला ढोनेवाली ज्यादातर बाइक में नंबर नहीं होता है. वहीं चेचिस व इंजन के नंबर को भी मिटा दिया जाता है. ऐसे में जब बाइक को पुलिस को पकड़ती है तो बाइक की पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है. लोगों का कहना है कि ऐसे बाइक को जब पुलिस पकड़े तो बाइक की जांच होनी चाहिये.
कई जिले के अपराधी शामिल
बाइक चोरी की घटनाओं में शहर व मुफस्सिल थाना इलाके के अपराधियों के अलावा गिरिडीह से सटे जिले के अपराधियों का हाथ अबतक सामने आया है. जानकर बताते हैं कि देवघर, जामताड़ा व धनबाद के कई अपराधी बाइक की चोरी कराने से लेकर उसे खपाने में शामिल हैं. इनमें से कई अपराधी पहले भी पकड़े गये हैं और जेल से बाहर निकलने के बाद पुनः इसी धन्धे में शामिल हो गये हैं.
जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी : एसडीपीओ
एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि बाइक चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी का परिणाम है कि 27 बाइक को ताराटांड़ पुलिस ने बरामद किया. अब बाइक चोर गिरोह के अन्य अपराधियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है. कुछ अपराधियों के नाम का खुलासा हुआ है जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.
पकड़े गये नीरू की निशानदेही पर पुलिस कर रही है छापामारी
पिछले 25 अक्तूबर को एसडीपीओ मनीष टोप्पो व ताराटांड़ थाना प्रभारी फैज अहमद ने बाइक चोर के एक गिरोह का खुलासा किया था. पुलिस ने गिरिडीह, धनबाद, दुमका, देवघर, जामताड़ा इलाके में बाइक की चोरी कर फर्जी निबंधन कार्ड के सहारे बेचने वाले नीरूलाल मुर्मू को पकड़ा था.
उसकी निशानदेही पर ताराटांड़ पुलिस ने कई गांवों में छापामारी कर कुल 27 बाइक बरामद की थी. इस बरामदगी के बाद जब नीरू से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस अपराध में अंतरजिला अपराधी शामिल हैं. गिरिडीह के भी कई अपराधी का नाम सामने आया. पता चला कि इस आपराधिक गिरोह का मुख्य सरगना जामताड़ा का है. इसके बाद पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के धरपकड़ के लिए कई जिले में छापामारी कर रही है.
18 अक्तूबर- बरगंडा से अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिन्हा की बाइक
28 अक्तूबर- बनखंजो से अधिवक्ता सतीश कुंदन की बाइक
28 अक्तूबर- जमुआ स्थित नर्सिंग होम से राजीव लोहानी की बाइक
3 अक्तूबर: बिरनी कस्तूरबा बालिका उवि के सामने से मिंटू कुमार की बाइक
2 अक्तूबर: नवडीहा ओपी क्षेत्र से कुरकुरी पहाड़ी निवासी लुखर महतो की बाइक
9 सितंबर: नगर थाना में जमुआ थाना क्षेत्र के पाराखारो के धीरज कुमार पाठक, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीतपुर के इम्तियाज अंसारी ने व नगर थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला के सूरज कुमार सिंह की बाइक चोरी की शिकायत दर्ज की गयी.
30 अगस्त: नगर थाना इलाके के करबला रोड से बाइक की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement