डीएसइ कमला सिंह का कहना है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों का पदसृजन करने के लिए मानव संसाधन विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है. 3309 शिक्षक के पद सृजित किया जाना है, लेकिन यह फैसला विभाग को लेना है.
Advertisement
विभाग को भेजा गया है पदसृजन का प्रस्ताव : डीएसइ
डीएसइ कमला सिंह का कहना है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों का पदसृजन करने के लिए मानव संसाधन विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है. 3309 शिक्षक के पद सृजित किया जाना है, लेकिन यह फैसला विभाग को लेना है. गिरिडीह : जिले के 1102 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों का पदसृजन अब तक […]
गिरिडीह : जिले के 1102 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों का पदसृजन अब तक नहीं हो सका है. डीएसई कार्यालय ने प्रत्येक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन शिक्षकों का पद सृजित करते हुए कुल 3309 शिक्षकों के पदसृजन का प्रस्ताव प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है. यह मामला अभी तक निदेशालय के पास खटायी में पड़ा है.
इस कारण जिले के कई उत्क्रमित मध्य विद्यालय पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित किये जा रहे हैं. वर्ष 1984-85 में पूर्ववर्ती बिहार सरकार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरकारी शिक्षकों के दो पद सृजित किया था. पद सृजन के बाद जिले के प्रत्येक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीए और बीएससी के एक-एक पद पर शिक्षकों का पदस्थापन किया. सर्व शिक्षा अभियान के अस्तित्व में आने के बाद जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भाषा, गणित व विज्ञान पद पर तीन पारा शिक्षकों का पदस्थापन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement