22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टेंपो में सीधी टक्कर, चार घायल

जमुआ : चित्तरडीह-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित बाटी गांव के पास सोमवार की सुबह दो टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह […]

जमुआ : चित्तरडीह-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित बाटी गांव के पास सोमवार की सुबह दो टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया.

कैसे हुई घटना

बताया जाता है कि बाटी गांव के पास गिरिडीह व जमुआ से आ रहे दो टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में जमुआ थाना क्षेत्र के तारा निवासी वशिष्ठ राय, राजधनवार थाना क्षेत्र के पलंगी (गरडीह) के दशरथ सिंह, हीरोडीह थाना क्षेत्र के शाली गांव की आरती कुमारी एवं प्रदीप रविदास जख्मी हो गये.

इनमें वशिष्ठ नारायण राय तथा दशरथ सिंह को गंभीर चोटें आयी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. इधर जमुआ थाना पुलिस ने घटना के बाद दोनों टेंपो को जब्त कर लिया. वहीं घटना के बाद दोनों चालक वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें