– बड़ा चौक, टावर चौक, काली बाड़ी चौक, मकतपुर, पचंबा, बोड़ो, अरगाघाट आदि जगहों में घुमा मतदाता जागरूकता वाहन
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर की ओर से वोट करें देश गढ़ें कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का वाहन गुरुवार को गिरिडीह पहुंचा. मतदाता जागरूकता अभियान का वाहन और अभियान में शामिल लोग दिन भर शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस क्रम में लोगों के बीच पर्चे भी बांटे गये.
गुरुवार को जागरूकता वाहन धनबाद से टुंडी होते हुए गिरिडीह पहुंचा और शहर के बड़ा चौक, टावर चौक, काली बाड़ी चौक, मकतपुर, पचंबा, बोड़ो, अरगाघाट, बरगंडा सहित विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. इस क्रम में स्थानीय लोगों ने भी प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे वोट करें देश गढ़ें कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे चुनाव के दिन मतदान तो करेंगे ही साथ ही इस अभियान से जुड़ कर लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करेंगे.