Advertisement
छात्राओं की पिटाई को ले शिक्षिका पर उबले अभिभावक
उपायुक्त से दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बगोदर का बगोदर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बगोदर में स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षिका वीणा वर्णवाल द्वारा मारपीट करने को लेकर अभिभावकों ने बीडीओ के माध्यम गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन भेजा है. आवेदन में कहा गया है कि कस्तूरबा विद्यालय बगोदर […]
उपायुक्त से दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग
मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बगोदर का
बगोदर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बगोदर में स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षिका वीणा वर्णवाल द्वारा मारपीट करने को लेकर अभिभावकों ने बीडीओ के माध्यम गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन भेजा है.
आवेदन में कहा गया है कि कस्तूरबा विद्यालय बगोदर में शिक्षिका वीणा वर्णवाल छात्राओं के साथ मारपीट करती है, गालियां भी देती हैं. इसकी शिकायत छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों से की है. छात्राओं का कहना है कि उक्त शिक्षिका ने 19 अगस्त को परीक्षा के दौरान पांचवी की तीन छात्राओं में सोनी कुमारी, अनिता कुमारी व बबिता कुमारी की बुरी तरह से पिटाई की. सभी का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया़ छात्रा चांदनी कुमारी ने बताया कि उक्त शिक्षिका उसे बाथरूम से निकालकर बाल पकड़कर मारते हुए रसोई तक ले गयी थी.
छात्रा खुशबू कुमारी को जूठा खाना देने की बात भी कही गयी. वहीं छात्रा सोनिया कुमारी, प्रमिला कुमारी को शिक्षिका के द्वारा तीन घंटा तक बाथरूम में बंद करने का भी आरोप लगाया. इसे लेकर अभिभावकों ने उक्त शिक्षिका वीणा देवी को विद्यालय से हटाने की मांग की है़ आवेदन में लक्ष्मण साव, इसमाइल अंसारी, राम किशुन ठाकुर, शेख बदरूद्दीन, संतोष महतो, हेमलला रजक, नारायण महतो, पेरू साव, समेत अन्य अभिभावकों का हस्ताक्षर है़
इस संबद्ध में विद्यालय की शिक्षिका वीणा वर्णवाल ने दूरभाष पर बताया कि सारे आरोप निराधार है़ं उन्होंने किसी छात्रा के साथ मारपीट व गाली-गलौज नहीं की है. छात्राओं को भड़का कर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. आवेदन की प्रतिलिपि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख बगोदर, व सभी जिप सदस्यों को दी गयी है.
शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग : इस मामले को लेकर आज बुधवार को इंनौस के राज्य परिषद सदस्य संदीप जायसवाल, जिप सदस्य सरिता महतो, पंसस शेख बदरूद्दीन समेत अन्य लोगों ने बैठक की़ इसमें विद्यालय की शिक्षिका की हरकत पर जानकारी ली गयी़ साथ ही शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त से की गयी. बैठक में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो, पंसस सुनील स्वर्णकार, आइसा नेता पुरन कुमार महतो समेत अन्य अभिभावक उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement