गिरिडीह : साइबर अपराधियों ने इस बार एक पुलिस अधिकारी को ही अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने एटीएम बदल कर अधिकारी के खाते से 2 लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर अपराधियों के शिकार होने वाले डीएसपी रफाइल मिंज है. वर्तमान में वे साहेबगंज में जैप 9 में पदस्थापित हैं. मामले को लेकर डीएसपी के लिखित शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने नगर थाना के अवर निरीक्षक फैज रब्बानी को मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी है.
Advertisement
साहेबगंज डीएसपी के खाते से 2.90 लाख की अवैध निकासी
गिरिडीह : साइबर अपराधियों ने इस बार एक पुलिस अधिकारी को ही अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने एटीएम बदल कर अधिकारी के खाते से 2 लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर अपराधियों के शिकार होने वाले डीएसपी रफाइल मिंज है. वर्तमान में वे साहेबगंज में जैप 9 में पदस्थापित हैं. मामले को लेकर […]
बड़ा चौक में बदला एटीएम, जमुआ में की निकासी : डीएसपी रफाइल मिंज के आवेदन पर कांड संख्या 234/17 दिनांक धारा 467, 468, 471, 406, 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने कहा कि तीन अगस्त की सुबह 8.45 बजे बड़ा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने घुसा. काफी प्रयास के बाद भी जब पैसा नहीं निकला तो वहां पर मौजूद
साहेबगंज डीएसपी के खाते से…
एक अजनबी व्यक्ति ने मदद करने की बात कही. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला और 10 हजार रुपये की निकासी कर मुझे पैसे के साथ-साथ एक एटीएम कार्ड भी दिया. पैसे लेने के बाद वहां से निकल गया. कुछ घंटे बाद उनके मोबाइल में पुन: बैंक ऑफ इंडिया जमुआ ब्रांच के एटीएम से 2 लाख 50 हजार की निकासी तथा खाता नंबर 0032101433013 में 40 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया. मैसेज आने के बाद पता चला कि उनका एटीएम बदल लिया गया है.
अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस : अवर निरीक्षक
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से अवर निरीक्षक फैज रब्बानी मामले के अनुसंधान में जुट गये. जिस एटीएम से कार्ड को बदला गया उसका सीसीटीवी व जहां से पैसे की निकासी हुई है उसका सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. फैज रब्बानी ने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
साइबर क्राइम
वर्तमान में साहेबगंज में जैप 9 पर पदस्थापित है डीएसपी रफाइल मिंज
एटीएम कार्ड बदल कर अपराधियों ने की राशि की निकासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement