15 जुलाई को होगा बिजली कार्यालय का घेराव : राजेश
गिरिडीह : शहरी व ग्रामीण इलाकों में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी. भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं. गिरिडीह शहर व मुफस्सिल क्षेत्र में सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
बिजली कब कटेगी विभाग द्वारा पूर्व में इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है. बिजली विभाग मनमानी से जनता त्रस्त है. कहा कि शहरी क्षेत्र के फीडर तीन में बिजली आपूर्ति और भी अधिक लचर है. श्री सिन्हा ने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर 15 जुलाई को डांडीडीह स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उन्होंने गिरिडीह की जनता से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की.