डीलर के घर पर ही काटी जाती है परची
भवनाथपुर : केतार प्रखंड की परसोडीह पंचायत के राशन दुकानदारों की मनमानी से लाभुकों को काफी परेशानी हो रही है़ राशन लाभुकों को डीलर, ई पॉस मशीन द्वारा राशन उठाव के लिये भवनाथपुर स्थित अपने आवास पर बुलाता है. इसके कारण परसोडीह पंचातय के राशन लाभुकों को 25 किमी दूरी तय कर भवनाथपुर आना पड़ता है़ लाभुकों को राशन की परची निकालने के लिये भवनाथपुर आना पड़ रहा है़
लाभुकों के मुताबिक, यदि उनका अंगूठा मैच नहीं किया, तो लाभुक को दोबारा भवनाथपुर आना पड़ता है़ लाभुक बिगनी देवी, विमली देवी, मैत्री देवी, रीता देवी, सलुजा कुंवर, पनपती देवी, सोनपाती देवी आदि ने बताया कि परसोडीह से भवनाथुपर आकर परची कटवाने में उन्हें दिन भर का समय लग जाता है़ साथ ही आने-जाने का भाड़ा एवं एक समय का भोजन में भी पैसा लगता है, जबकि उन्हें 20 से 30 किलो अनाज मिलता है़ यही परेशानी अन्य लाभुकों की भी है़
एमओ के कहने पर काटा जा रहा है परचा : डीलर
डीलर प्रभुनारायण गुप्ता ने बताया कि ई पॉस मशीन परसोडीह में कार्य नहीं करता है. इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी थी़ उन्होंने ही भवनाथपुर में परची काटकर परसोडीह से राशन वितरण करने को कहा गया है़
बीडीओ ने एमओ को लगायी फटकार
नगरउंटारी एसडीओ के आदेश पर जांच करने पहुंचे बीडीओ विशाल कुमार ने मामले को सही पाया और उन्होंने फोन पर ही एमओ अनिल कुमार को काफी फटकार लगायी़ बीडीओ ने कहा कि लाभुकों को दूसरे प्रखंड से यहां आकर राशन की परची लेना पूरी तरह गलत है़ वे इसकी रिपोर्ट एसडीओ को देंगे़