विधायक व नप अध्यक्ष ने 65 लाख की लागत से बननेवाले रैन बसेरा की आधारशिला रखी
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में मिनी बाइपास रोड के समीप रविवार को 65 लाख की लागत से बननेवाला आश्रय गृह सह रैन बसेरा का शिलान्यास स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी व नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने नारियल फोड़ कर व पूजा अर्चना कर किया़
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में विकास के कई कार्य को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है़ इससे नगर परिषद क्षेत्र में सुविधायें बढ़ेगी और चहुंमुखी विकास होगा़ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि जिस रैन बसेरा का शिलान्यास किया गया, वह 50 बेड का रैन बसेरा है. इससे शहर के गरीब लोग जिसका कोई सहारा नहीं है या जिले के प्रखंड से आया कोई व्यक्ति जिसका शहर में कोई ठिकाना न हो या जो किसी काम से शहर आया हो और वह नहीं लौट पाया हो, वैसे व्यक्ति या कोई इलाज कराने आया हो, उसे रहने का जगह नहीं है.
वैसे लोगों उनके लिए यह ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी़ जो गरीब व्यक्ति है और होटल में पैसा देकर नहीं रह सकता, वैसे लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा़ यहां ठहरने के एवज में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा़ रैन बसेरा में बेड, चादर, कंबल, बाथरूम, शौचालय आदि की व्यवस्था होटल के तरह की गयी है़ उन्होंने कहा कि नगर परिषद गढ़वा हर क्षेत्र में विकास कर रही है़
उन्होंने कहा कि गढ़वा नगर परिषद में प्रशिक्षण केंद्र,मार्केट कांप्लेक्स, आवास, शौचालय, रोड, नाली, कौशल विकास से प्रशिक्षण सभी तरह के विकास में नगर परिषद आगे है़ मौके पर सिटी मैनेजर मुर्तुजा अंसारी,वार्ड पार्षद संजय ठाकुर, संतोष केसरी, प्रशांत गुप्ता, अमित पांडेय, अरविंद धर दुबे, प्रशांत गुप्ता, कनीय अभियंता विनय कुमार, संजय तिवारी, अरविंद तिवारी, अजीत कमलापुरी, मुकेश जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे़