22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार खर्च पर निगाह रखें

लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर आय व्यय से संबंधित प्रशिक्षण सभी थाना प्रभारी, फ्लाइंग स्कॉयर्ड सहित अन्य पदाधिकारियों को दिया गया. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में यह प्रशिक्षण अपर समाहर्ता सह चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, आय व्यय कोषांग […]

लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश

गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर आय व्यय से संबंधित प्रशिक्षण सभी थाना प्रभारी, फ्लाइंग स्कॉयर्ड सहित अन्य पदाधिकारियों को दिया गया. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में यह प्रशिक्षण अपर समाहर्ता सह चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, आय व्यय कोषांग प्रभारी सह अवर निबंधन पदाधिकारी मिहिर कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने दिया.

इस अवसर पर एसडीपीओ श्रीराम समद भी उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें संबंधित उम्मीदवार अथवा दल द्वारा किये जानेवाले खर्च की निगरानी करने व उसका प्रतिवेदन तैयार कर व्यय लेखा कोषांग में ससमय जमा करने के तौर तरीकों की जानकारी दी गयी. इसके लिए गठित फ्लाइंग स्कॉयर्ड के पदाधिकारियों को संबंधित चेकपोस्ट पर सख्ती से इस बात की निगरानी करने की हिदायत दी गयी कि संबंधित राजनीतिक दल अथवा प्रतिनिधियों द्वारा प्रचार के लिए उपयोग की जानेवाली नकद अथवा अन्य सामग्री पर नजर रखें.

उन्हें यह भी बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों द्वारा खर्च की गयी राशि की दी जानेवाली विवरणी का अवलोकन उक्त पदाधिकारियों के द्वारा अपने स्तर से दिये जानेवाले विवरण से मिलान किया जायेगा. अधिकारियों को संबंधित कार्य की वीडियो रिकॉर्डिग भी कराने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कोई भी लोकसभा का उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रुपये खर्च कर सकता है. प्रशिक्षण में सभी थाना प्रभारी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी, चुनाव कार्य से जुड़े बीडीओ व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें