Advertisement
पुलिस ने पोस्ते की फसल नष्ट की
रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव के समीप तेनुआदामर टोला में मनबोधि नदी के किनारे जंगल में पिछले सात-आठ वर्षों से की जा रही थी पोस्ता की खेती रंका : गढ़वा पुलिस व सीआरपीएफ 172 बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रंका अनुमंडल क्षेत्र के बाहाहारा गांव में 20 एकड़ में लगे पोस्ते की […]
रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव के समीप तेनुआदामर टोला में मनबोधि नदी के किनारे जंगल में पिछले सात-आठ वर्षों से की जा रही थी पोस्ता की खेती
रंका : गढ़वा पुलिस व सीआरपीएफ 172 बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रंका अनुमंडल क्षेत्र के बाहाहारा गांव में 20 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया है़ पुलिस द्वारा इस कार्रवाई से इस व्यवसाय में लगे कारोबारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है़ रविवार को पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान का नेतृत्व एएसपी सदन कुमार, रंका एसडीपीओ विजय कुमार एवं रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने किया़
इस मौके पर एएसपी सदन कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहाहारा गांव के तेनुआदामर टोले में मनबोधि नदी के किनारे जंगल में 20 एकड़ में पोस्ते की खेती की जा रही है़ बताया गया कि यह खेती पिछले सात-आठ वर्षों से गुपचुप तरीके से की जा रही है़
एएसपी ने कहा कि नक्सली गांव के किसानों से मिल कर उन्हें लालच देते हैं और उनसे खेती करवाते हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली हमारे संविधान को नहीं मानते और न ही आस्था के स्थापित कामना को मानते हैं. माओवादी समाज को गर्त में ले जाने की योजना बना रहे हैं. यह बात ग्रामीणों को समझना होगा़
उन्होंने कहा कि नशा के इस खेती व कारोबार से गांव के लोगों पर कितना बुरा असर पड़ेगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता़ उन्होंने कहा कि माओवादी व नक्सली अपने फायदे के लिए यह काम लोगों से करवा रहे हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना है़ इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. श्री कुमार ने कहा कि नक्सलियों द्वारा किये जा रहे इस तरह की कार्रवाई से समाज में होनेवाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा़ तभी इस तरह के कार्यों पर रोक लग सकता है़ अभियान के दौरान पुलिस ने पूरे खेती को तहस-नहस कर दिया और इसके पटवन के लिए रखे गये दो डीजल पंप को भी जब्त कर लिया है़ इस अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement