22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने ग्रामीण को पटका, घायल

काफी मशक्कत से हाथी को सगमा प्रखंड से खदेड़ा गया था पहले भी यहां मचा चुका है काफी उत्पात सगमा : सगमा प्रखंड में कुछ ही दिनों के बाद पुनः जंगली हाथी का आतंक शुरू हो गया है. काफी मशक्कत के बाद इस प्रखंड से ग्रामीणों ने इस हाथी को अपने इलाके से भगाया था. […]

काफी मशक्कत से हाथी को सगमा प्रखंड से खदेड़ा गया था
पहले भी यहां मचा चुका है काफी उत्पात
सगमा : सगमा प्रखंड में कुछ ही दिनों के बाद पुनः जंगली हाथी का आतंक शुरू हो गया है. काफी मशक्कत के बाद इस प्रखंड से ग्रामीणों ने इस हाथी को अपने इलाके से भगाया था. लेकिन चिनिया, डंडई, मेराल और धुरकी प्रखंड में तोड़ फोड़ मचाते हुए वहां से खदेड़े जाने के बाद यह हाथी फिर सगमा प्रखंड के गांवों में आ धमका है. आते ही यह गजराज यहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया है.
सोमवार की शाम को इस हाथी ने शारदा गांव निवासी रामजन्म सिंह खरवार को पटक कर घायल कर दिया. घायल रामजन्म को इलाज रेफरल के लिए नगरऊंटारी रेफरल अस्पताल में भरती किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शारदा गांव निवासी रामजन्म सिंह खरवार शाम को लगभाग साढ़े पांच बजे खेत से घुम कर घर जा रहा था, इसी बीच अचानक उसके सामने हाथी आ गया. हाथी ने रामजन्म को दौड़ा कर पटक दिया. इस बीच काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये थे. ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए लुकवारी जलाकर हाथी को किसी तरह भगाया और रामजन्म को उठाकर इलाज के लिए नगरऊंटारी अस्पताल भेजा.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से नगरऊंटारी रेफरल अस्पताल में घायल रामजन्म खरवार का इलाज अपनी देख-रेख में करा रहे हैं. नसंमो के अनुमंडल अध्यक्ष शैलेश चौबे ने बताया कि घायल रामजन्म का दाहिना हाथ के पास गंभीर चोट आयी है. जरूरत पड़ी, तो उसे बाहर ले जाकर बेहतर इलाज करवाया जायेगा. इधर हाथी को पुन: सगमा प्रखंड में घुसने पर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें