गढ़वा : डंडई प्रखंड के झोतर उमवि के प्रांगण में बुधवार को मतदाता दिवस का आयोजन किया गया़ बीएलओ अमित कुमार शुक्ला व झोतर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार यादव ने नये मतदाताओं को पहचान पत्र बांटा़
उपस्थित लोगों को निष्पक्ष मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी गयी़ साथ ही सभी को शौचालय का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गयी़ मौके पर प्रधानाध्यापक देवनारायण वेग,शिक्षक आरिफ अंसारी, इरर्शद आलम,बीएलओ नंदलाल चौबे, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश राम, मतदाता सुरेश परहिया, शिवनारायण परहिया,राम गणेश राम,अमर परहिया, सुरेंद्र परहिया, सुरेंद्र पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे़