15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में खुले में शौच से मुक्त प्रखंड के लिए चयनित प्रखंडों में शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया व प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक की़ सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में मेराल, बरडीहा व विशुनपुरा प्रखंड […]

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में खुले में शौच से मुक्त प्रखंड के लिए चयनित प्रखंडों में शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया व प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक की़ सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में मेराल, बरडीहा व विशुनपुरा प्रखंड को 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित करने के निर्देश दिये गये़
बैठक में अब तक बने शौचालयों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तीनो प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया़ समीक्षा के दौरान बताया गया कि मेराल प्रखंड में 22122 शौचालय के विरुद्ध 2000, बरडीहा प्रखंड में 8003 के विरुद्ध 1700 तथा विशुनपुरा प्रखंड में 5257 के विरुद्ध 800 शौचालय का निर्माण ही किया जा सका है़ उपायुक्त ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये़ इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि केतार प्रखंड को 31 जनवरी तथा सगमा प्रखंड को 15 जनवरी तक ओडीएफ करना है़
केतार में 7680 के विरुद्ध 3800 तथा सगमा में 5687 के विरुद्ध करीब 4600 शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है़ सभी प्रखंडों में रात्रि चौपाल, ग्रामीणों के साथ बैठक व गोष्ठी आदि का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये़ इस अवसर पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम रवि, प्रकल्प के सर्किल समन्वयक संतोष कुमार, जिला परामर्शी महालक्ष्मी कुमारी, सुषमा कुमारी तथा ओमप्रकाश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें