भवनाथपुर : भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मी निर्मल डोम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमृत नरेश खलखो पर अतिरिक्त ओटी का पैसा मांगने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है़ बताया गया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण शिविर लगाया गया था, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों को अतिरिक्त ओटी के लिए लगाया गया था,
जिसमें सफाई कर्मचारी निर्मल डोम भी शामिल था़ शनिवार की सुबई सफाई कर्मचारी निर्मल डोम ने चिकित्सा पदाधिकारी श्री खलखो से अतिरिक्त ओटी के पैसे की मांग की, जिस पर श्री खलखो ने उनकी पिटाई कर दी़ जिससे निर्मल के कान में चोट लग गयी है़ सफाई कर्मचारी ने पिटाई के बाद कान के इलाज के लिए प्रभारी से छुट्टी की मांग की, लेकिन उसे छुट्टी भी नहीं दी गयी़ इस घटना के बाद कर्मचारियों के बीच नाराजगी देखी जा रही है़