Advertisement
नोटबंदी से उद्योग धंधे प्रभावित : माले
भाकपा माले ने डंडा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर एक िदवसीय आक्रोश सभा का आयोजन िकया गया नोटबंदी से आम आदमी की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है़ झारखंड की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गयी है़ गढ़वा : भाकपा माले जिला कमेटी ने मंगलवार को डंडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष […]
भाकपा माले ने डंडा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर एक िदवसीय आक्रोश सभा का आयोजन िकया गया
नोटबंदी से आम आदमी की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है़
झारखंड की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गयी है़
गढ़वा : भाकपा माले जिला कमेटी ने मंगलवार को डंडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय आक्रोश सभा व मार्च का आयोजन किया. धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया़ माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी कर किसान-मजदूर, छोटे कारोबारियों एवं देहाड़ी मजदूरों के घर में डाका डालने का काम किया है़ इससे आम आदमी की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है़ नोटबंदी से झारखंड की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है़
किसानों के पास खाद बीज के लिए पैसे नहीं हैं. धान की बिक्री भी प्रभावित है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से खेत-खलिहान से लेकर उद्योग -धंधे तक प्रभावित हुए है़ं अमीर व बेइमान चैन की नींद सो रहे है़ं छोटे व गरीब लोगों को उजाड़ने की साजिश है. कैशलेश से छोटे व्यापारी और सड़क पर दुकान लगा कर परिवार का भरण-पोषण करनेवाले लोग प्रभावित होंगे़ राज्य कमेटी सदस्य सुषमा मेहता ने कहा कि इस देश में नकद के रूप में चार से छह प्रतिशत तक कालाधन है.
विदेशी बैंकों में 94 से 96 प्रतिशत कालेधन के लिए मोदी सरकार पूरे देश के लोगों को लाइन में लगा दिया़ अब महीना बीतनेवाला है. परेशानी बढ़ती जा रही है़ इंसाफ मंच के जिला सचिव इम्तेयाज अंसारी, लालमुनी गुप्ता, हीरा चौधरी एवं सुरेश चौधरी ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम का संचालन सूर्यदेव चौधरी ने किया. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र चौधरी ने की. इसके पूर्व सुषमा मेहता के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement