Advertisement
शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करें : बीडीओ
नगरऊंटारी : प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने बुधवार को प्रखंड के दो पंचायत सचिवालय में बैठक कर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बीडीअो ने नरही व कुशडंड़ पंचायत के सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मी के साथ बैठक कर मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ […]
नगरऊंटारी : प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने बुधवार को प्रखंड के दो पंचायत सचिवालय में बैठक कर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
बीडीअो ने नरही व कुशडंड़ पंचायत के सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मी के साथ बैठक कर मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने तीन दिन के अंदर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को दिया.
उन्होंने मनरेगा योजना के तहत चल रहे डोभा निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए पुराने डोभा का निर्माण कार्य बंद करने तथा नये डोभा की सूची तैयार कर देने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत के मुखिया को नये इंदिरा आवास की सूची का सत्यापन करने का निर्देश देते हुए इंदिरा आवास के लाभुकों को कार्यादेश देने की प्रक्रिया शुरू किया सके. इस दौरान बीपीअो रविशंकर सिंह, नरही पंचायत के मुखिया संगीता श्रीवास्तव, कुशडंड़ पंचायत के मुखिया रविरंजन राम सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement