Advertisement
जंगल में चल रही शराब भट्ठी ध्वस्त, उपकरण जब्त
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा के झरीवा जंगल में शराब माफियाआें द्वारा विगत कई माह से बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे अवैध शराब भट्ठी को सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर भवनाथपुर थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने छापामारी अभियान चलाकर उक्त जंगल में चल रहे […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा के झरीवा जंगल में शराब माफियाआें द्वारा विगत कई माह से बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे अवैध शराब भट्ठी को सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर भवनाथपुर थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने छापामारी अभियान चलाकर उक्त जंगल में चल रहे अवैध महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया.
वहीं पुलिस की आने की भनक लगते ही इसमें संलिप्त लोग फरार हो गये. इस दौरान पुलिस ने तीन प्लास्टिक का ड्राम, दो टीन का ड्राम तथा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली दो मशीन को जब्त कर थाना लाया. जानकारी के अनुसार घाघरा के झरीवा जंगल में घाघरा निवासी अनंत साह पिता अकलु साव व रामनाथ साह पिता बिगू साह द्वारा अवैध महुआ शराब की भट्ठी चलाये जाने की सूचना मिलने पर भवनाथपुर पुलिस ने सोमवार को उक्त जंगल में चल रही अवैध शराब की भट्टी पर धावा बोल कर शराब बनाने के लिए जंगल में छिपा कर कर रखा हुआ तीन ड्राम में भरकर रखा हुआ जावा महुंआ को पलट कर नष्ट कर दिया तथा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली उपकरण को जब्त करते हुए शराब बनाने के लिए बनायी गयी चूल्हो को ध्वस्त कर दिया.
इस संबध में थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी ने बताया कि झरीवा जंगल में अवैध महुआ शराब की भट्ठी संचालित किये जाने की गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि इस अवैध शराब भट्ठी चलाने वालों में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही इनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जायेगी. साथ ही उक्त जंगल में गुप्त तरीके से चलाये जा रहे अवैध शराब भट्टी की सूचना मिलने पर उसे भी ध्वस्त किया जायेगा. छापामारी दल में थाना के एएसआइ रेंसन बाखला, प्रकाश सिंह समेत पुलिस के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement