Advertisement
किसानों के प्रति संवेदनशील बनें बैंकर्स : भानु
गढ़वा. गव्य विकास विभाग के तत्वावधान में डेयरी उद्यमिता विकास योजना पर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में किया गया. इसमें प्रगतिशील किसानों एवं बैंक अधिकारियों के बीच आपस में समन्वय बना कर काम करने का निर्णय लिया गया़ जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से कहा गया कि वे […]
गढ़वा. गव्य विकास विभाग के तत्वावधान में डेयरी उद्यमिता विकास योजना पर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में किया गया. इसमें प्रगतिशील किसानों एवं बैंक अधिकारियों के बीच आपस में समन्वय बना कर काम करने का निर्णय लिया गया़
जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से कहा गया कि वे किसानों को ऋण देने के प्रति गंभीरता दिखायें. इससे कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में गढ़वा जिला का विकास होगा. बिना कारण बताये ऋण से संबंधित आवेदनों को रद्द नहीं करने की बात कही गयी. सम्मेलन का उदघाटन विधायक भानु प्रताप शाही ने किया़
माैके पर उन्होंने कहा कि गव्य विकास सरकार की महत्वपूर्ण योजना है़ बैंक यदि संवेदनशील होकर काम करेंगे, तो दूध उत्पादन के क्षेत्र में गढ़वा के किसान आत्मनिर्भर हो सकते हैं. गव्य विकास योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अवगत कराने की जरूरत है़ वैसे पशुपालक जो दूध उत्पादन कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है़
जिले से चुने गये पंचायत प्रतनिधियों को भी गव्य विकास विभाग की योजनाओं से अवगत करा कर उन्हें इसमें शामिल करना होगा. सरकार चाहती है कि किसान आत्मनिर्भर बने.
उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि बैंकर्स को बड़े महानगरों की तरह नहीं बल्कि गढ़वा को छोटा व पिछड़ा जिला मानते हुए कार्य पद्धति अपनानी चाहिए. उपायुक्त ने बैंक के कार्यों में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. किसान यदि कृषि लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो उसे गंभीरता से लेते हुए निष्पादित करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील महिला पशुपालक विनिता आनंद ने किया़ इस अवसर पर एलडीएम अशोक तिर्की, गव्य विकास पदाधिकारी शमी कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement