नगरऊंटारी (गढ़वा) : बिलासपुर-गढ़वा मार्ग पर हलिवंता ग्राम के पास मंगलवार की सुबह एनएच-75 पर खड़े ट्रक का दो टायर खलासी संतोष द्वारा कबाड़ी फिरोज को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. ट्रक परचून का सामान लेकर दिल्ली से जमशेदपुर जा रहा था.
ट्रक चालक अमित कुमार ने बताया कि वह खलासी के जिम्मे ट्रक छोड़ पंप बनवाने चोपन गया था. जब वह लौटा, तो ट्रक का दो टायर व खलासी गायब था.